* कई भागों में जम रही ओस
चिखलदरा/दि. 20- लगातार कोल्ड वेव के कारण विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा परिसर में कडाके की ठंड पड रही है. मंगलवार तडके यहां पारा 7 डिग्री तक लुढक गया था. कई लोगों ने अपने मोबाइल हैंडसेट पर वेदर पर जाकर सर्च किया और स्टेटस भी रखा. हिल्सस्टेशन के अनेक भागों में ओस के जमकर बर्फ हो जाने के भी दावे किए जा रहे हैं. जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ताप रहे हैं.
* गर्म कपडे और अलाव
चिखलदरा हिल्सस्टेशन में स्थानीय लोग गर्म कपडों के अलावा अलावा का सहारा ले रहे हैं. पर्यटकों से भी यहां सैर सपाटे के लिए आते वक्त गर्म कपडों का बंदोस्त करने कहा जा रहा है. पर्यटन क्षेत्र में कई जगह सवेेरे और रात को गहरी धूंध भी देखी जा रही.
* आलाडोह में दर्ज किया तापमान
सिपना महाविद्यालय के आलाडोह में लगाए गए केंद्र पर तापमान दर्ज किए जाने की जानकारी प्रा. विजय मंगले ने दी. मंगलवार को वहां न्यूनतम 7 और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का दावा किया गया. सेमाडोह परिसर में तडके बर्फ जैसी ठंड का एहसास होने की बात संदीप बारवे ने कही. बारवे इसी परिसर के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग अलाव जलाकर गर्मी ताप रहे हैं.
* बरामासत्ती, कुकरु में लुढका पारा
चिखलदरा-धामणगांव गढी मार्ग पर 3 किमी के फांसले पर स्थित बरमासत्ती, घटांग मार्ग के मध्य प्रदेश अंतर्गत ककरु बाघ प्रकल्प के सेमाडोह परिसर में सिपना नदी व भीमकुंड में बहते झरने होने से यहां प्रत्येक वर्ष सबसे कम पारा दर्ज किया जाता है. ओस भी जम जाती है.
* पश्चिम विदर्भ में कोल्ड वेव
समूचे पश्चिम विदर्भ में जबरदस्त शीतलहर देखी जा रही है. कई भागों में पारा 10 से 12 डिग्री तक घसर गया है. इसका जनजीवन पर असर हो रहा है. अकोट, अकोला, तेल्हारा, वाशिम, कारंंजा, मानोरा से भी तेज शीतलहर से जनजीवन पर असर होने के समाचार मिल रहे हैं. सवेरे देर तक अंधियारा और कोहरा रहने से नित्य काम विलंब से प्रारंभ हो रहे हैं.