अमरावतीमहाराष्ट्र

बियाणी कॉलेज में सेवालाल महाराज की जयंती मनाई गई

अमरावती /दि.1– स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग में हाल ही में श्री सेवालाल महाराज की जयंती मनाई गई.
प्राचार्य दीपक धोटे के मार्गदर्शन में ग्रंथालय विभाग प्रमुख ग्रंथपाल डॉ. सुनील कुराडा (दायमा) ने श्री सेवालाल महाराज की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहां मौजूद छात्रों ने बताया कि सेवालाल महाराज एक भारतीय सामाजिक-धार्मिक समाज सुधारक और समूदाय नेता थे. इस कारण उनका बंजारा समाज अध्यात्मिक गुरु के रुप में सम्मान करता है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी आयुष ठाकरे, प्रसाद मुरादे, श्रेयश ठाकरे, श्रीहरी काले, आदित्य उंदरे, रोहित परतेती, तेजस टाके, आचल जाने, आयुषी इंगले सहित ग्रंथालय विभाग की जागृति तेलंग, श्रीकांत वर्मा, विशाखा वानखडे, भाग्यश्री टिंगणे, अश्विन राउत, राहुल करुले आदि उपस्थित थे.

Back to top button