अमरावती

सिलाई प्रशिक्षण शिविर

37 महिलाएं हुई शामिल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – जवाहर गेट बुधवारा प्रभाग भाजपा के पार्षद विवेक कलोती के प्रयासों से प्रभाग के कांजी हाउस परिसर में मनपा के बाल विकास समिति की ओर से महिलाओं को मजबूत करने की दृष्टि से सिलाई कार्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन हाल ही में किया गया. इस शिविर में 37 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे पूर्व बुधवारा व दत्तमंदिर कुंभारवाडा में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. सिलाई काम प्रशिक्षण शिविर में महिला व बाल विकास समिति सभापति सुनंदा खरड, महिला व बालविकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे, कार्यक्रम समन्वयक साखरे, कुकडकर, शिनगारे, स्थायी समिति सभापति विवेक कलोती मौजूद थे.

Back to top button