अमरावती

शादी का झांसा देकर यौन शोषण

पांच लाख का दहेज भी मांगा

  • फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी सचिन गवई के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाली युवती की पहचान सचिन गवई के साथ हुई थी. यह पहचान युवती के चचेरेभाई के शादी में हुई थी. तभी से ही युवती और सचिन के बीच प्रेमसंबंध जुड गए थे. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी सचिन गवई युवती को नागपुर के राहुल होटल में ले गया और यहां पर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध प्रस्तापित करने का प्रयास किया. इस समय युवती ने जब तक शादी नहीं होती तब तक शारीरिक संबंध प्रस्तापित करने से साफतौर पर मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती को मनाते हुए शादी करने का झांसा देते हुए युवती की मांग में सिंदुर भरकर गले में मंगलसूत्र पहना दिया. इसके बाद युवती के साथ लगातार तीन दिन शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये. युवती ने फिर से आरोपी युवक को शादी करने की बात कही, लेकिन आरोपी युवक अपनी बातों से पलट गया और युवती को 5 लाख रुपए का दहेज मांगा. इसके बाद भी युवती ने आरोपी को लगातार शादी के लिए पूछा, लेकिन आरोपी युवक ने युवती के साथ विवाद करते हुए गालीगलौच करना शुरु किया. जिसके बाद पीडित युवती ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी सचिन गवई के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की.

Back to top button