अमरावतीमहाराष्ट्र
शादी का प्रलोभन देकर 8 माह तक यौन शोषण

अमरावती/दि.21– स्थानीय कोतवाली पुलिस ने करजगांव के रहने वाले एक युवक के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर 8 माह तक यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया है.
शिकायत के मुताबिक पीडिता नौकरी के लिए अमरावती आयी हुई थी. इस दौरान 25 अगस्त 2024 को उसकी करजगांव निवासी हरिश साहेबराव दहेकर (30) से मुलाकात हुई. हरिश ने युवकी को शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया. इस दौरान वह पीडिता को अपने साथ शेगांव-पुणे घुमाने के बहाने ले गया और शारीरिक संबंध स्थापित किये. इसी तरह अमरावती के एक होटल में कमरा बुक कर पीडिता का यौन शोषण किया. पश्चात आरोपी हरिश दहेकर ने शादी का दबाव बढने पर शादी करने से इंकार कर दिया. तब पीडिता ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.