अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी का प्रलोभन देकर लैंगिक अत्याचार

अमरावती/दि. 24– शादी का प्रलोभन देकर एक युवती पर अनेक बार लैंगिक अत्याचार किया गया. पश्चात शादी से इंकार कर दिया गया. यह घटना 22 जनवरी को बेनोडा थाना क्षेत्र में उजागर हुई. इस प्रकरण में वरुड निवासी निखिल सलामे (34) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
निखिल ने 2018 में पीडित 24 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया. पश्चात शादी का प्रलोभन देकर उसने 5 से 6 साल तक उसके साथ अनेक बार शारीरिक संबंध स्थापित किए. पश्चात निखिल का दूसरी युवती के साथ रिश्ता तय हो गया. पीडिता ने निखिल से शादीबाबत पूछताछ की तब उसने स्पष्ट शब्दो में इंकार कर दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button