अमरावतीमहाराष्ट्र

16 वर्षीय नाबालिग पर लैंगिक अत्याचार

अमरावती/दि.5– वरुड तहसील के शेंदूरजनाघाट थाना क्षेत्र के शिवार में 16 वर्ष 11 महिने आयु की नाबालिग पर लैंगिक अत्याचार किया गया. 28 जून को दोपहर में 1.30 बजे के दौरान यह घटना घटी. इस प्रकरण में शेंदूरजनाघाट पुलिस ने 3 जुलाई को आरोपी पंकज प्रकाश युवनाते (22) के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पीडिता पिछले एक माह से अपनी बुआ के यहां रह रही थी और 28 जून को दोपहर में मवेशियों को चराने के लिए वह जंगल में गई तब आरोपी ने उस पर अत्याचार किया. इस घटना की जानकारी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. किसी तरह पीडिता घर पहुंची. पश्चात उसने आपबिती अपनी बुआ को बताई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button