अमरावतीमहाराष्ट्र

अपहरण के मामले में जमानत पर छूटते ही बालिका पर लैंगिक अत्याचार

रात के समय नींद में सोयी पीडिता को किया अगवाह

* मोर्शी तहसील की घटना
मोर्शी /दि.13– अपहरण के मामले में सजा भोगकर आए आरोपी द्वारा पुन: एक नाबालिग लडकी का अपहरण किए जाने की घटना 11 फरवरी की आधी रात को मोर्शी तहसील के धानोरा गांव में घटी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धनोरा निवासी राजेश भाउराव मरकाम (23) ने वरुड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की नाबालिग लडकी का अपहरण कर लिया था. इस मामले में उसे वरुड पुलिस ने गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया था. 9 फरवरी को उसे जमानत पर रिहा किया गया था और 11 फरवरी को वह अपने धानोरा गांव वापस आ गया था. आदिवासी बहुल गांव धानोरा के सभी लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे, तब आरोपी राजेश मरकाम ने गांव की 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बुधवार सुबह 5 बजे जब बच्ची नहीं दिखी तो हंगामा हुआ और घटना की सूचना तुरंत मोर्शी पुलिस को फोन पर दी गई. बिना देर किए मोर्शी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक अमोल बुरुकुल, सहायक पुलिस निरीक्षक पुष्पलता वाघ, पी. सी. स्वप्निल बैसकर और छत्रपति करपाटे जांच के लिए धानोरा पहुंचे और जंगल में युद्धस्तर पर खोज शुरु की. तलाशी के दौरान उन्हें जंगल में 4 साल की बच्ची रोती हुई मिली. उसे तत्काल थाने लाकर उसके माता-पिता को सौंपा गया. नाबालिग लडकी के मिलने वाले स्थान पर जंगल में छिपे हुए आरोपी राजेश मरकाम को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में मोर्शी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button