अमरावतीमहाराष्ट्र

मतिमंद युवती पर लैंगिक अत्याचार

अमरावती /दि.13– नांदगांव खंडेश्वर तहसील के एक गांव की 18 वर्षीय युवती पर लैंगिक अत्याचार करने की घटना 10 मार्च को घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित की मां की शिकायत पर लोणी पुलिस ने 11 मार्च को आरोपी प्रशांत अरुण आठवले (40) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. इस आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है.
करीबन 18 वर्ष 2 माह आयु की यह पीडिता मतिमंद है. उस पर आरोपी ने बकरियों के गोठे में बुलाकर लैंगिक अत्याचार किया. वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छुटकर घर पहुंची. उसने इशारों ने यह बात अपनी मां को बतायी. पश्चात पीडिता की मां ने तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले में 1 जनवरी से 12 मार्च की कालावधि में दुष्कर्म की 23 घटनाएं घटित हुई है.

Back to top button