अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रिद्धपुर के मठ में नाबालिग युवती पर लैंगिक अत्याचार

मठ प्रमुख व शिष्या द्वारा कारनामा

* शारीरिक शोषण के कारण पीडिता हुई गर्भवती
* पीडिता की मौसी सहित देा गिरफ्तार
अमरावती /दि.20- मोर्शी तहसील के श्रीक्षेत्र रिद्धपुर के एक मठ में सेवा देने वाली नाबालिग युवती पर मठ के प्रमुख सहित दो लोगों ने लैंगिक अत्याचार किया रहने की संतप्त घटना बुधवार को उजागर हुई. विशेष यानि इस कृत्य में पीडित युवती की मौसी का भी समावेश था. मठ प्रमुख और अन्य एक ने लगातार शारीरिक संबंध रखकर पीडिता को गर्भवती किया. इस प्रकरण में पीडित युवती की शिकायत पर मठ के प्रमुख, मौसी और एक अन्य के खिलाफ शिरखेड पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम सुरेंद्रमुनी तलेगांवकर बाबा (75), बालासाहब देसाई (40) और पीडित युवती की मौसी है. सुरेंद्रमुनी तलेगावकर बाबा का रिद्धपुर में मठ है. पीडित 17 वर्षीय युवती 1 जनवरी 2024 से इस मठ में रहती है. वह अपनी मौसी के साथ मठ में सेवा करती है. 2 अप्रैल 2024 को पीडित युवती यह मौसी और मठ की अन्य युवती व महिलाओं के साथ गहरी नींद में थी. रात 12 बजे के दौरान मौसी ने उसे नींद में से उठाया और कहा कि, बाबा उसे मठ के गर्भगृह में बुला रहे है. इसके मुताबिक वह बाबा के पास पहुंची. तब सुरेंद्रमुनी तलेगांवकर बाबा ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. पीडिता द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. गले पर पैर रखकर धमकाया किसी को बताया तो जान से मार दिया जाएगा. सुरेंद्रमुनी के चंगुल से छूटने पर पीडिता ने अपनी आपबीती मौसी के पास कथन की. लेकिन मौसी ने इस कृत्य का समर्थन करते हुए इस बाबत किसी को कुछ न बताने की चेतावनी दी. उस दिन से पीडिता को मठ के बाहर जाने से रोक दिया गया. पश्चात मौसी जबरदस्ती उसे सुरेंद्रमुनी के पास भेजती थी और नराधम बाबा उस पर अत्याचार करता था. इस दौरान नांदेड के बाबासाहब देसाई मठ में दर्शन के लिए आने पर सुरेंद्रमुनी और मौसी दोनों मिलकर उसे जबरदस्ती तल घर में लेकर जाते थे. वहां बाबासाहब देसाई भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित करता था. मठ से किसी तरह बाहर निकलने के बाद पीडिता ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी. पश्चात पालकों के साथ शिरखेड थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने इस प्रकरण में सुरेंद्रमुनी तलेगावकर बाबा, बालासाहब देसाई और पीडित युवती की मौसी पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

* युवती हुई गर्भवती
सुरेंद्रमुनी तलेगांवकर बाबा और बालासाहब देसाई द्वारा लगातार लैंगिक अत्याचार किये जाने से नाबालिग पीडिता गर्भवती हो गई. उसने इस बाबत मौसी को जानकारी दी. मौसी उसे अस्पताल लेकर गई. सोनोग्राफी करने पर वह गर्भवती रहने की जानकारी डॉक्टरों ने दी. इस कारण पीडित युवती ने आपबीती अपने मामा को बतायी. मामा ने सुरेंद्रमुनी तलेगांवकर बाबा से इस बाबत सवाल-जवाब किया. तब सुरेंद्रमुनी ने मामा के साथ भी मारपीट की और मामा को मठ से खदेड दिया. पश्चात पीडित युवती अपनी मां के साथ रिश्तेदार के यहां चली गई. उसने अपने पर हुए अत्याचार बाबत पिता को जानकारी दी. पश्चात शिरखेड थाने में शिकायत दर्ज की गई.

* पोस्को कोर्ट से रिमांड- थानेदार लुले
युवती की वैद्यकीय जांच की गई है. वह गर्भवती एक साल से मौसी की सहायता से मठ प्रमुख और उसका शिष्य नाबालिग पर लैंगिक अत्याचार कर रहे थे, ऐसा युवती ने अपने बयान में कहा है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें गुरुवार को वरुड के विशेष पोस्को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ऐसी जानकारी शिरखेड के थानेदार सचिन लुले ने दी.

Back to top button