अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी का प्रलोभन देकर युवती का लैंगिक शोषण

पीडिता ने दिया बच्चे को जन्म

अमरावती/दि. 31– शहर में रहने वाली एक युवती की 23 वर्षीय युवक के साथ पहचान हुई. पश्चात दोनों में प्यार हो गया. इन प्रेमसंबंधो के चलते युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी का लालच देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए. इन संबंधो के चलते युवती गर्भवती हो गई और 27 जनवरी को उसने बच्चे को जन्म दिया. लेकिन बाद में दगाबाज युवक ने पीडिता से शादी करने से इंकार कर दिया. इस प्रकरण में पीडिता की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने गुरूवार 30 जनवरी को आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम संदीप बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक पीडित युवती यह किराए का कमरा लेकर अमरावती में रहती है. उसकी संदीप के साथ अप्रैल 2024 में पहचान हुई. 24 अप्रैल को युवती का जन्मदिन था. उसी दिन संदीप ने उसे प्रपोज किया और उसी दिन दोपहर 1 बजे युवती पर अत्या किया. पश्चात संदीप ने युवती पर शादी का प्रलोभन देकर अनेक बार अत्याचार किए. छह माह की गर्भवती होने के बाद युवती को इस बात का पता चला. इस कारण युवती ने अपने प्रेमी संदीप को शादी करने के लिए कहा. 26 जनवरी को युवती को वेदना शुरू हो गई और 27 जनवरी को उसने बच्चे को जन्म दिया. यह बात संदीप को बताने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इस कारण पीडिता ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

 

Back to top button