अमरावतीमहाराष्ट्र

लिव इन में रहते विवाहिता का लैंगिक शोषण

शादी के लिए दबाव डालने पर महिला को घर से निकाला

* दत्तापुर पुलिस ने मामला किया दर्ज
धामणगांव रेल्वे /दि.20 – एक सिरफिरे आरोपी ने पति-पत्नी के विवाद का गैरफायदा उठाते हुए परिचित विवाहिता को शादी का झांसा देकर उसे ससुराल से भगा कर ले गया. इसके बाद आरोपी ने लगातार 16 दिन तक लिवइन में उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया. जब महिला ने विवाह के लिए दबाव बढ़ाया तो आरोपी ने उसे अपने घर से निकाल दिया. धामणगांव रेलवे शहर के दत्तापुर पुलिस थाने में यह घटना घटी. पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपी का नाम चेतन सोपानराव वानखडे (26, साठे नगर, धामणगांव रेलवे) है.
जानकारी अनुसार, शिकायतकर्ता 26 वर्षीय महिला का दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. विवाह के बाद महिला अपने पति के साथ ससुराल में रह रही थी. परंतु 6 महीने से महिला और उसके पति के बीच विवाद शुरू होने से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. विवाद ज्यादा बढ़ने पर महिला का पति अपने पिता का घर छोड़ कर कहीं और किराए पर कमरा लेकर रहने लगा था. परंतु महिला अपने ससुराल में ही रह रही थी. इसी बीच आरोपी चेतन वानखडे महिला के संपर्क में आया. दोनों एक-दूसरे को पहचानते थे, इसलिए दोनों में बातचीत होने लगी. इसी दौरान चेतन ने महिला को शादी का झांसा दिया और 8 फरवरी को महिला को उसके ससुराल से भगाकर अपने घर ले गया. चेतन ने लगातार 16 दिनों तक महिला से दुष्कर्म किया. परंतु शादी का विषय हर दिन टालता रहा. आखिर महिला ने दो दिन पहले उससे विवाह के बारे में स्पष्ट तौर बात की तो आवेश में आकर चेतन ने शादी से इंकार करते हुए महिला को अपने घर से निकाल दिया. इसके चलते महिला ने इस संबंध में दत्तापुर पुलिस थाने में शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने चेतन वानखडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

Back to top button