अमरावतीमहाराष्ट्र

शादी का प्रलोभन देकर महिला का लैंगिक शोषण

परप्रांतिय तीन युवकों पर तिवसा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती /दि.27– उत्तर प्रदेश में नोएडा की कंपनी में साथ काम करते हुए प्रेम संबंधों के चलते शादी का प्रलोभन देकर एक 30 वर्षीय महिला के साथ युवक ने लैंगिक अत्याचार किया और उसके दो अन्य साथियों ने संबंधित महिला का विनयभंग किया. पश्चात युवक शादी से मुकर गया. हताश हुई पीडिता ने तिवसा थाने में दर्ज की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी प्रेमी सहित दोनों पर प्रांतिय युवकों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक तिवसा तहसील में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवती वर्ष 2022 से उत्तर प्रदेश के नोएडा की कंपनी में काम करती थी. कंपनी में काम करते समय वहां उसके साथ काम करने वाले गाजियाबाद निवासी अभिषेक चव्हाण (27) नामक युवक के साथ उसकी पहचान हुई. अभिषेक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन दिया और 16 मार्च 2023 से 1 जूप 2023 तक नोएडा के गौतम बौद्ध नगर स्थित युवती के किराए के मकान में जाकर उसके साथ अनेक बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किये. साथ ही अभिषेक के दोस्त गाजियाबाद निवासी धीरजकुमार (29) और आजाद अली (28) ने भी पीडिता का घर जाकर उसका विनयभंग किया. अभिषेक द्वारा शादी से इंकार करने पर पीडिता ने तिवसा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तीनों परप्रांतिय युवकों के खिलाफ बलात्कार सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button