
* फे्रजरपुरा पुलिस में मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
अमरावती/दि.4 – शादी का प्रलोभन दिखाकर एक अल्पवयीन युवती का लैंगिक शोषण किया गया. पीडिता को गर्भधारणा होने से उसने आरोपी से तुरंत शादी करने की मांग की. जिस पर आरोपी ने इंकार करते हुए उसे ठूकरा दिया. जिस पर पीडिता ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजु प्रभुदयाल सिमोलिया (23, संजयगांधी नगर) को गिरफ्तार कर जांच शुुरु की.
प्राप्त जानकारी अनुसार 5 दिन पहले पीडिता 16 वर्षीय युवती को अचानक उल्टियां शुरु हुई, तो उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पीडित युवती 7 महिने की गर्भवती होने की जानकारी दी. जिस पर पीडिता की मां ने उससे इस बाबत पूछा, तो पीडिता ने राजु सिमोलिया द्बारा शादी का प्रलोभन देकर शारिरीक संबंध प्रस्तापित करने की जानकारी दी. अब वह शादी से इंकार कर रहा है, ऐसा पीडिता ने बताया. जिस पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.