अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दोस्त की नाबालिग बहन पर किया लैंगिक अत्याचार

घटना प्रकाश में आने के बाद परप्रांतीय युवक फरार

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि. 28- अपनी भाभी गर्भवती रहते उनका ध्यान रखने के लिए परप्रांत से अमरावती आई एक 16 वर्षीय नाबालिग पर भाई के दोस्त ने ही डरा धमकाकर लैंगिक अत्याचार किया. संबंधित नराधम उत्तर प्रदेश के धरमपुर का रहनेवाला है. घटना प्रकाश में आते ही यह आरोपी फरार हो गया है. नागपुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 16 वर्षीय नाबालिग अपनी भाभी गर्भवती रहने से उसकी सहायता के लिए गत 9 जून को अपने भाई के पास आई है. पीडिता ने पुलिस में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, उत्तर प्रदेश के धरमपुर खजुरिया का रहनेवाला सिराजोद्दीन अब्दुल सत्तार (22) नामक युवक उसके भाई का दोस्त है. सिराजोद्दीन उसके भाई के साथ पीओपी का काम करता है. इस कारण उसका घर पर आना-जाना है. दो दिन पूर्व वह दो बजे के दौरान घर आया. तब पीडिता सो रही थी. तब सिराजोद्दीन ने कमरे में घूसकर उसका मुंह दुपट्टे से बांधकर मारपीट करते हुए जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद पीडिता निराश रहने से उसके भाई-भाभी द्वारा पूछे जाने पर उसने आपबीती सुनाई. पश्चात नागपुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की गई. घटना प्रकाश में आते ही आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 376, 342, 506 (2) व पोक्सो की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button