मंदिर में हार पहनाकर किया लैंगिक शोषण

एक सप्ताह तक साथ में रखने के बाद मारपीट कर निकाला घर से

* पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.13– एक 17 वर्षीय छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन दिया. पश्चात मंदिर में एक-दूसरे के गले में हार डालने के बाद उस पर लैंगिक अत्याचार किया. एक सप्ताह तक साथ में रखने के बाद प्रेमी ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस कारण पीडिता ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक पीडिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उसके अमित जगदीश तंबोले (29) नामक युवक के साथ पिछले दो साल से प्रेमसंबंध थे. गत वर्ष सितंबर-अक्तूबर माह में अमित अपनी 17 वर्षीय प्रेमिका को घर ले गया था. घर पर कोई न रहते उसने विवाह का प्रलोभन देकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. पश्चात 10-15 दिनों बाद अमित अपनी नाबालिग प्रेमिका को पोहरा के पास वाघामाय मंदिर में ले गया और दोनों ने वहां एक-दूसरे के गले में हार डाले और अपने-अपने घर चले गए. पश्चात पीडिता वापस अमित के घर एक सप्ताह रही और उस दौरान उनमें फीर शारीरिक संबंध स्थापित हुए. अमित पीडिता के साथ जबरदस्ती किया करता था. पश्चात उसने पीडिता को उसके घर जाने कहा. इंकार करने पर मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया. उसके बाद लगातार फोन कर परेशान करता था. आखिरकार पीडिता ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने धारा 376 (2) (एन), 323 और पोक्सो की धारा 8, 12 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button