विद्यापीठ का लोगो विद्यापीठों में होगी शिक्षक भर्ती
८० प्रतिशत पदों को मान्यता
प्रतिनिधि/दि.२१ अमरावती – कोरोना तथा लॉकडाउन की वजह से अटकी पडी राज्य के कुछ विद्यापीठों की शिक्षक भर्ती को मान्यता प्रदान की गई है. जिसमें ४ विद्यापीठों का समावेश है और इन विद्यापीठों में ८० प्रतिशत पदों को मान्यता दी गई है. स्थानीय संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ सहित कवियत्री बहीनाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ (जलगांव), कवी कुलगुरु कालीदास संस्कृत विद्यापीठ (रामटेक), गोंडवाना विद्यापीठ (गढचिरोली) इन चार विद्यापीठों में शिक्षक भर्ती करने को उच्च शिक्षा संचालक धनराज माने द्बारा मान्यता प्रदान की गई है. जिसके चलते इन चारों अकृषि विद्यापीठों में शिक्षक भर्ती के संदर्भ में विज्ञापन प्रक्रिया इससे पहले ही पूरी कर ली थी. लेकिन मार्च माह से लॉकडाउन शुरु हो जाने के चलते अगली प्रक्रिया स्थगित हो गई थी. साथ ही ४ मई २०२० को सरकारी निर्णय के चलते वित्त विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया पर बंदी लगा दी थी. ऐसे में यह पद भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु वित्त विभाग से मंजुरी प्राप्त की गई है. ऐसे में इससे पहले विद्यापीठों द्बारा शिक्षक पद भर्ती के लिए जारी किये गये विज्ञापनों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कर इस संदर्भ में कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च शिक्षा संचालनालय को भेजनी होगी. ऐसा उच्च शिक्षा संचालक कार्यालय द्बारा स्पष्ट किया गया है. अमरावती विद्यापीठ में कुल १३ शिक्षकों की पदभर्ती की जानी है. इससे पहले आधे से अधिक प्रक्रिया पुर्ण हो चुकी है और अब केवल संबंधित उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेना बाकी है. कुलगुरु के मार्गदर्शन में अगली कार्रवाई की जाएगी. – डॉ. तुषार देशमुख, कुलसचिव, संगाबा अमरावती विवि अमरावती.