रिटायर्मेंट के मुहाने पर शान ने ली अंतिम विदाई
अमरावती/दि.8– स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय के बम शोधक व नाशक पथक ने विगत साढे 7 वर्षों से शान नामक पुलिस डॉग कार्यरत था. जो एक वर्ष बाद सेवानिवृत्त होने वाला था. परंतु विगत कुछ दिनों से शान की तबीयत खराब चल रही थी. ऐसे में पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. ठोसरे की सलाह पर शान को बेहतर इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था. लेकिन कल मंगलवार की सुबह नागपुर ले जाते समय तिवसा में शान ने अपनी अंतिम सांस ली. जिसके बाद उसके पार्थिव पर स्थानीय पुलिस कवायत मैदान में पूरे सम्मान के साथ लाकर रखा गया. जहां पर पुलिस विभाग की परंपरा के अनुसार पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस विभाग के भरोसेमंद साथी को अंतिम सैल्यूट देते हुए अंतिम विदाई दी.
7 वर्ष 6 माह से बीडीडीएस की सेवा में रहने वाले लैब्राडोर प्रजाति के पुलिस डॉग शान को टीक फिवर की बीमारी रहने की बात पशु चिकित्सकों द्वारा कहीं गई थी. जिसके चलते उसे स्वास्थ्य जांच हेतु गत रोज नागपुर ले जाया जा रहा था. लेकिन शान ने बीच रास्ते में ही दम तोड दिया. पश्चात शान के पार्थिव पर शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
शान को अंतिम विदाई देते समय सीपी रेड्डी के साथ ही डीसीपी सागर पाटिल व विक्रम साली सहित बम शोधक व नाशक पथक के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की आंखे नम हो गई थी. साथ ही शान की हमेशा ही देखभाल करने वाले डॉग हैंडलर पुलिस कर्मचारी संजय गावंडे व ईश्वर बारबुद्धे भी निशब्द दिखाई दिए.