13 को मनाई जाएगी शब-ए-बारात
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/barat.jpg?x10455)
अमरावती/दि. 11- स्थानीय हाथीपुरा स्थित मरकज अहले सुन्नत मस्जिद मिस्किनशाह मियां ट्रस्ट के अध्यक्ष अयुब खान ने शहर सहित जिले के मुस्लिम समाज बंधुओं हेतु जानकारी जारी करते हुए बताया है कि, आगामी गुरुवार 13 फरवरी को शब-ए-बारात मनाई जाएगी. जिसके चलते मस्जिद मिस्किनशाह मियां में ईशा की अजान रात 8.30 बजे होगी और रात 9 बजे नमाज अदा की जाएगी. ईशा की नमाज के बाद नागपुर स्थित जामिया अरबिया के हजरत मौलाना मुफ्ती दिलकश रजा नासीर उल कादरी पूरनूरी तथा मस्जिद मिस्किनशाह मियां के इमाम व खतीब मौलाना मुफ्ती शरफोद्दीन द्वारा शब-ए-बारात की अहमियत पर बयान फरमाया जाएगा.
इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि, शब-ए-बारात की रात में शरई रिवायत कायम रखते हुए मरहुमीन के इसाले सवाब के लिए रात 2 बजे मस्जिद मिस्किनशाह मियां से सभी समाजबंधु काफीले की शक्ल में कब्रस्तान की ओर रवाना होंगे. इस जानकारी के साथ ही मस्जिद मिस्किनशाह मियां ट्रस्ट द्वारा सभी मुस्लिम समाजबंधुओं से गुजारिश की गई है कि, वे अपने-अपने मरहुमीन के इसाले सवाब के लिए कब्रस्तान जाने हेतु इस काफिले में ज्यादा से ज्यादा शिरकत फरमाएं.