अमरावतीमुख्य समाचार

18 को मनाई जाएगी शबे मेराज

अमरावती/दि.16 – आगामी शनिवार 18 फरवरी को मुस्लिम समाज बंधुओं द्बारा बडी धूमधाम के साथ शबे मेराज का पर्व मनाया जाएगा. इस आशय का ऐलान करते हुए हाथीपुरा स्थित मरकज अहले सुन्नत मिस्किन शहा मियां मस्जिद के मुफ्ती सरफोद्दीन मिस्बही ने बताया कि, 18 फरवरी को शबे मेराज के चलते इशा की अजान रात 8.30 बजे होगी और रात 9 बजे नमाज अदा करने हेतु जमात खडी होगी. जिसके पश्चात सभी लोग नाफील नमाजे अदा करेगे. साथ ही रात भर जागकर इबादत करेगे.

Back to top button