अमरावतीमहाराष्ट्र

शदाणी दरबार ने की महाकुंभ में शिरकत

शदाणी दरबार द्वारा अरशद हिंदू यात्री पाकिस्तान से भी पधारे

अमरावती /दि.10– अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 300 वर्षों से अधिक पुराने सनातन संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर के नवम् पीठाधीश्वर संत डॉ युधिष्ठिर लालजी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में लगभग 500 श्रद्धालुओं का विशाल जत्था जिसमें पाकिस्तान से पधारे 68 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था भी शामिल है.
महाकुंभ के पावन अवसर पर संगम पर पवित्र स्नान एवं संत दर्शन हेतु प्रयागराज कुंभ मेले में देश के ख्याति प्राप्त संतों से देश के कल्याण एवं जनकल्याणार्थ भेंट का अद्भुत अवसर प्राप्त हुआ. महाकुंभ के अवसर पर एक ही स्थान पर देश के प्रसिद्ध संतो के एकत्रित होने से उनके चरणों की रज से प्रयागराज निश्चय ही तीर्थराज बन गया है. पूज्य संत श्री अपने लगभग 500 अनुयायियों के साथ 6 एवं 7 फरवरी 2025 को महाकुंभ मेले में स्नान एवं दर्शन का लाभ लिया एवं प्रमुख संतों से अपने अनुयायियों के साथ भेंट किया जिसमें मुख्य रूप से पूज्य स्वामी गुरु शरणानंदजी महाराज, पूज्य संत अवधेशानंद गिरिजी महाराज, पूज्य स्वामी त्रीडंडीजी, पूज्य स्वामी कैलाशानंदजी, स्वामी ब्रह्म योगानंदजी, साध्वी ऋतंभराजी आदि इस पावन अवसर पर पाकिस्तान सिंध से आये 68 यात्रियों का जत्था विशेष उल्लेखनीय है, यह पहला अवसर है जब कुंभ के अवसर पर पाकिस्तान से कोई जत्था आकर इस महाकुंभ में स्नान एवं दर्शन का लाभ प्राप्त कर रहा है.

Back to top button