अमरावतीमहाराष्ट्र
6 व 7 को शदाणी दरबार का महाकुंभ मेले में स्नान
अमरावती/दि. 5-अंंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 300 वर्षो से अधिक पुराने सनातन संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक पूज्य शदानी दरबार तीर्थ रायपुर के नवम पीठाधिश्वर पूज्य संत श्री डॉ. युधिष्ठिरलाल शदानीजी अपने भारत से 400 और पाकिस्तान सिंध से लगभग 100 सहित कुल मिलाकर 500 अनुयायियों के साथ 6 एवं 7 फरवरी को महाकुंभ मेले में स्नान एवं दर्शन का लाभ लेंगे. प्रमुख संतों से अपने अनुयायियों के साथ भेंट करेंगे.