अमरावतीमहाराष्ट्र

संगाबा विद्यापीठ सीनेट सभा पर आचार संहिता का साया ?

सभा को लेकर संभ्रम कायम

अमरावती/दि.15– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की सीनेट सभा 24 अक्तूबर को होनेवाली थी. किंतु मंगलवार को आचार संहिता लागू होने से सभा होगी या नहीं संभ्रम निर्माण हो रहा है. सभा में विविध निर्णय व विविध विषय को दी जानेवाली मंजूरी बाधित होगी. आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभा को आगे बढाए जाने की संभावना है. विद्यापीठ सीनेट सभा में राजनीतिक विचारों से प्रेरित व्यक्ति, सामाजिक कार्य, उद्योग, पदवीधर, स्थानीय स्वराज संस्था के प्रतिनिधि, राज्यपाल नामित आदि क्षेत्रों से संबंधित व्यक्तियों का समावेश रहता है.
हर 6 महीनों में अधिसभा का आयोजन किया जाता है. सीनेट सदस्य सभा का बेसब्री से इंतजार भी करते है. 23 अक्तूबर को होनेवाली सभा में पूरक बजट को मान्यता दी जानी थी. बजट में कुछ सूचना अथवा दुरूस्ती किए जाने के लिए सभा बुलाई गई थी. किंतु मंगलवार को आचार संहिता लगने पर सभा स्थगित की जायेगी या नहीं संभ्रम कायम है. बता दे कि लोकसभा चुनाव के समय मार्च महीने में विद्यापीठ का बजट प्रस्तुत किया जाना था. किंतु लोकसभा चुनाव को लेकर लागू की गई आचार संहिता की वजह से सीनेट सभा आगे बढा दी गई थी. एक सीनेट सभा के लिए प्रवास भत्ता, मानधन व अन्य खर्चो को मिलाकर 6 से 7 लाख रूपए खर्च आता है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है.

* सीनेट सभा निर्धारित तारीख को ही होगी
सीनेट की सभा 24 अक्तूबर निर्धारित तारीख पर ही होगी. विधानसभा चुनाव आचार संहिता का किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं होगा. इस बात का गंभीरता के साथ ध्यान रखा जायेगा. इस सभा में बजट को मान्यता देने का मुख्य विषय है. फिर भी सीनेट सभा लेना अथवा नहीं अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कुलगुरू का है.
अविनाश असनारे,
कुल सचिव,
संगाबा अमरावती विद्यापीठ

Related Articles

Back to top button