-
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी कर रहे परीक्षा आवेदन व टाईम टेबल की प्रतिक्षा
अमरावती/दि.२४ – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा १० वीं व कक्षा १२ वीं की ग्रीष्मकालीन-२०२० परीक्षाओं का परिणाम विगत जुलाई माह में घोषित कर दिया गया. जिसमें कुछ परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण भी हुए. जिसके चलते विगत दो माह से इन परीक्षार्थियों द्वारा पुर्नपरीक्षा हेतु आवेदन करने और टाईमटेबल घोषित होने की प्रतिक्षा की जा रही है. लेकिन फिलहाल तक राज्य शिक्षा मंडल द्वारा इस संदर्भ में कोई गाईडलाईन घोषित नहीं की गई है. साथ ही संभावना जतायी जा रही है कि, कोरोना की संक्रामक बीमारी का खतरा बदस्तूर जारी रहने के चलते इन पूरक परीक्षाओं के नियोजन में कुछ विलंब हो सकता है.
बता दें कि, प्रति वर्ष फरवरी व मार्च माह में ली जानेवाली कक्षा १० वीं व १२ वीं की परीक्षाओं के परिणाम राज्य शिक्षा मंडल द्वारा मई व जून माह के दौरान घोषित किये जाते है. जिसमें अनुत्तीर्ण रहनेवाले छात्र-छात्राओं हेतु जुलाई में पूरक परीक्षाएं ली जाती है. किंतु इस बार कोरोना की संक्रामक बीमारी का खतरा फैलने की वजह से राज्य शिक्षा मंडल का कामकाज भी प्रभावित हुआ और कक्षा १० वीं व १२ वीं के परीक्षा परिणाम भी जुलाई माह में घोषित हुए. जिसके पश्चात राज्य शिक्षा मंडल ने अक्तूबर व नवंबर माह के दौरान कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाएं लिये जाने के संकेत दिये थे. लेकिन सितंबर माह के अंतिम चरण में पहुंचने के बावजूद भी पूरक परीक्षाओं के ऑनलाईन आवेदन, परीक्षा का स्वरूप एवं तारीखों को लेकर कोई मार्गदर्शक निर्देश जारी नहीं किये गये है. इन परीक्षाओें को लेकर निर्णय राज्यस्तर पर ही लिया जाता है. ऐसे में संभागीय बोर्ड के अधिकारियों एवं स्थानीय शिक्षकों सहित सभी परीक्षार्थी भी संभ्रम में देखे जा रहे है. ज्ञात रहे कि, कक्षा १० वीं व १२ वीं की परीक्षाओं में अधिकांश विद्यार्थी एक अथवा दो विषय में ही अनुत्तीर्ण होते है. इसमें भी गणित व अंग्रेजी जैसे विषयों में अनुत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या सर्वाधिक होती है. अत: इन विद्यार्थियों की सोशल डिस्टंसिंग के नियमोें का पालन करते हुए परीक्षा लेना काफी हद तक संभव है. ऐसे में अब सभी संबंधितोें द्वारा इस संदर्भ में राज्य शिक्षा मंडल द्वारा लिये जानेवाले निर्णय की प्रतिक्षा की जा रही है.
अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की जिलानिहाय संख्या
- कक्षा १० वीं
- कक्षा १२ वीं
- यवतमाल
कक्षा १० वीं व १२ वीं की पूरक परीक्षाओं के संदर्भ में राज्य शिक्षा मंडल से टाईमटेबल व आवश्यक निर्देश आने के बाद ही इस संदर्भ में तैयारियां शुरू की जायेगी. फिलहाल कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर संभागीय शिक्षा बोर्ड में पुर्नपरीक्षाओं के नियोजन को लेकर कोई कामकाज नहीं चल रहा है. उम्मीद है कि, अक्तूबर माह के दौरान इस संदर्भ में कोई निर्णय होने की संभावना है.
– जयश्री राउत सहसचिव, संभागीय शिक्षा बोर्ड, अमरावती.