अमरावती

12 वीं के भाषा परीक्षा पर लॉकडाउन का साया

24 अप्रैल का पेपर आगे धकेला जा सकता है

अमरावती/दि.9 – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली जानेवाली कक्षा 12 वीं की परीक्षा आगामी 23 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. किंतु इस वक्त राज्य में 30 अप्रैल तक कडा लॉकडाउन लागू है और शनिवार व रविवार को विक एन्ड जनता कर्फ्यू लागू किया गया है. ऐसे में शनिवार 24 अप्रैल को होनेवाला भाषा विषय का पेपर आगे धकेला जा सकता है, ऐसी तीव्र संभावना जतायी जा सकती है. बता दें कि, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 23 अप्रैल से कक्षा 12 वीं तथा 29 अप्रैल से कक्षा 10 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा लेने का नियोजन किया गया है. कोविड संक्रमण काल के दौरान इन परीक्षाओं का नियोजन करते समय विद्यार्थियों की प्रवेशित शालाओं व कनिष्ठ महाविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र रखा जायेगा. ऐसा निर्णय लिया गया है. जिसके चलते संभाग में कक्षा 12 वी के लिए पहली बार 2 हजार 830 केंद्रों पर परीक्षा लेने की तैयारी बोर्ड द्वारा की जा रही है. वहीं कक्षा 10 वीं के लिए 2 हजार 536 परीक्षा केंद्र निश्चित किये गये है. कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए तमाम आवश्यक प्रतिबंधात्मक उपायों के साथ कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की ऑनलाईन परीक्षा लेने की तैयारी बोर्ड द्वारा सभी स्तर पर की जा रही है. किंतु लॉकडाउन के चलते शनिवार व रविवार को विद्यार्थियों का अपने घरों से बाहर निकलना संभव नहीं रहेगा. ऐसे में शनिवार 24 अप्रैल को होनेवाला भाषा का पेपर आगे धकेले जाने की पूरी संभावना है. साथ ही माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा भी भाषा के पेपर को आगे धकेले जाने की मांग की गई है. हालांकि अब तक राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा इस बारे में अधिकारिक तौर पर कोई निर्णय घोषित नहीं किया गया है.

संभाग में विद्यार्थियों की संख्या

कक्षा 10 वीं – 1,64,632
कक्षा 12 वीं – 1,37,569

Related Articles

Back to top button