छाया नगरवासियों को जल किल्लत से मिली राहत

पूर्व उपमहापौर शेख जफर ने दो हैंडपंप लगवाये

अमरावती/ दि.15 – भीषण गर्मी के साथ छाया नगर प्रभाग में जल किल्लत की समस्या से प्रभागवासी परेशान थे. नियमित जलापूर्ति न होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पडता था. प्रभागवासियों की समस्या को देखते हुए पूर्व उपमहापौर शेख जफर शेख जब्बार छाया नगर परिसर में 2 हैंडपंप लगावाये. इसका उद्घाटन प्रभाग के दो बुजुर्ग नागरिकों के हस्ते किया गया.
गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा हाथ खुला रखने वाले शेख जफर शेख जब्बार की निधि से छाया नगर में हाजी भाई किराना से डॉ.शब्बीर अली के अस्पताल के बीच एक हैंडपंप लगवाया गया. वहीं छायानगर परिसर में उस्मानभाई घंटीवाले की गली में भी एक हैंडपंप लगवाकर परिसरवासियों को पानी की समस्या से राहत दिलाई. इसके अलावा छाया नगर में सलीम पेंटर के घर के पास नाली काँक्रिटीकरण का काम करवाया गया. वहीं डॉ.शब्बीर अली के घर के पास नाली कॉक्रिटीकरण का काम पूरा हुआ. इस समय आसिफ अली बसीर ऑटो डिल, रज्जू खान, इमरान खा गुड्डू, हाजी जितुभाई, नूर खां, अकील पहेलवान, शेख सोनू, रईसमिया, रिजवान खान, देवा राठोड, फिरोज खान, मजहर खान, अहेमद खान, अ.बशीर अ.राजीक, अ.नईम टिंबर, नसीम खान, अमित शर्मा, शेख साबीर, हाजी अजिज, हाजी जमीर, करीमोद्दीन, शेख अय्युब आदि उपस्थित थे.

Back to top button