अमरावती

इस महीने परछाईं भी साथ छोड देगी

3 से 31 मई के दौरान अनुभव होगा ‘जीरो शैडो’ का

  • दोपहर 12 से 12.35 बजे तक नहीं दिखाई देगा खुद का साया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – जिस समय हम धूप में सडक पर चलते है, तो हमारे साथ-साथ हमारी परछाईं भी चलती है और कहा जाता है कि, इन्सान का साया कभी उसका साथ नहीं छोडता. लेकिन जारी माह में आगामी 3 से 31 मई तक रोजाना दोपहर 12 से 12.35 बजे तक करीब आधे घंटे के लिए हमें अपनी परछाईं दिखाई नहीं देगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, प्रकृति व भूगोल के कुछ नियमों की वजह से जारी माह में रोजाना कुछ समय के लिए साया भी हमारा साथ छोड देगा. इस स्थिति को भूगोल में ‘जीरो शैडो’ कहा जाता है, जब सूरज आसमान में ठीक हमारे सिर के उपर होता है, और इस समय किसी भी व्यक्ति या वस्तू की परछाईं नहीं बनती.
बता दें कि, पृथ्वी का अक्ष 23.30 डिग्री के कोण में झूका हुआ है. जिसकी वजह से सूर्य के उत्तरायण व दक्षिणायन की स्थिति बनने के साथ ही अलग-अलग समय में दिन और रात का अंतराल कम अधिक होता है और सालभर में विश्व के सभी भूभाग पर सूर्य दो बार ठीक आसमान के बीचोंबीच यानी हमारे सिर के उपर आता है. उस समय शून्य परछाईं यानी ‘जीरो शैडो’ की स्थिति बनती है. इसके साथ ही सूर्य रोजाना अपने स्थान से 50 डिग्री आगे सरकता है, यानी एक अक्षवृत्त पर केवल दो दिन रहता है. ऐसे में हर स्थान पर केवल दो दिन ‘जीरो शैडो डे’ का अनुभव किया जा सकता है. इस समय भारत में विगत 6 अप्रैल से अंदमान-निकोबार द्वीपसमूह से ‘जीरो शैडो डे’ की शुरूआत हो चुकी है और अब महाराष्ट्र में 3 से 31 मई के दौरान अलग-अलग शहरों में ‘जीरो शैडो डे’ का अनुभव किया जा सकेगा. जिसके तहत 3 मई को सावंतवाडी व बेलगांव, 4 मई को मालवण, 5 मई को देवगड, राधानगरी व मुधोल, 6 मई को कोल्हापुर व इचलकरंजी, 7 मई को रत्नागिरी, सांगली व मिरज, 8 मई को जयगढ व कराड, 9 मई को चिपलूण व अक्कलकोट, 10 मई को सातारा व पंढरपूर, 11 मई को महाबलेश्वर, फलटण व तुलजापूर, 12 मई को माणगांव, बारामती, बार्शी, उस्मानाबाद व औंसा, 13 मई को मूलसी, पुणे, दौंड व लातूर, 14 मई को अलीबाग, लोणावला, तलेगांव दाभाडे, पिंपरी चिंचवड, जामखेड व अंबाजोगाई, 15 मई को नवी मुंबई, कर्जत, माथेरान, राजगुरू नगर, बीड व गंगाखेड, 16 मई को बोरिवली, ठाणे, कल्याण, डोंबिवली, भिवंडी, खोडद, नगर व परभणी, 17 मई को नालासोपारा, विरार, आसनगांव व बसमत, 18 मई को पालघर, कसारा, संगमनेर, श्रीरामपूर, अंबड व हिंगोली, 19 मई को डहाणू, नाशिक, कोपरगांव, वैजापूर, औरंगाबाद, जालना व पुसद, 20 मई को तलासरी, मेहकर, वाशिम, वणी, चंद्रपुर व मूल, 21 मई को मनमाड, कन्नड व चिखली, 22 मई को मालेगांव, चालीसगांव, बुलडाणा, यवतमाल व आरमोरी, 23 मई को खामगांव, अकोला व वर्धा, 24 मई को धुले, जामनेर, शेगांव, निंभोरा व उमरेड, 25 मई को साक्री, अमलनेर, जलगांव, भुसावल व अमरावती, 26 मई को चोपडा, परतवाडा व नागपुर, 27 मई को नंदूरबार, शिरपूर व गोंदिया, 28 मई को शहादा, पांढूर्णा में ‘जीरो शैडो’ डे का अनुभव लिया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button