अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शफीक राजा को मिली जान से मारने की धमकी

अहमद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

अमरावती /दि. 25- गत रोज शहर के तीन लैंड डेवलपर्स व बिल्डर के खिलाफ भूखंड घोटाला करने का आरोप लगानेवाले मो. शफीक उर्फ शफीक राजा ने आज सुबह नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि, उन्हें बीती रात बिसमिल्ला नगर परिसर में अहमद खान हसन खान नामक व्यक्ति अश्लील गालीगलौच करते हुए चाकू का धाक दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी. जिसके बाद नागपुरी गेट पुलिस ने मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की है.
इस घटना को लेकर शफीक राजा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वे अपने परिवार के साथ पैराडाईज कॉलनी परिसर में रहते है और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते है. उनके ही परिसर में रहनेवाले अहमद खान हसन खान (42) ने इससे पहले भी उनके साथ किसी बात को लेकर झगडा करते हुए मारपीट की थी. जिसकी शिकायत उन्होंने उस समय भी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी और अहमद खान के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज है. वहीं कल 24 फरवरी की रात 10 बजे जब वे बिसमिल्ला नगर परिसर में सहारा मेडीकल के पास खडे थे तो अहमद खान हसन खान वहां पर अपने हाथ में चाकू लेकर आया और अश्लील गालीगलौच करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी दी. इस समय मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव करते हुए उन्हें जैसे-तैसे बचाया. शफीक राजा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने तहकिकात करनी शुरु की है.

Back to top button