अमरावती/दि. 18 – अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहब आंबेडकर की कथित अपमान के लिए कडी निंदा की है. आज संसद भवन परिसर में बाबासाहब की तस्वीर लेकर सांसद वानखडे ने प्रदर्शन किया. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि, सदन में वक्तव्य करते हुए शाह बार-बार बाबासाहब का अपमान कर रहे हैं. वानखडे ने आरोप लगाया कि, भारत की व्यवस्था मनुवाद की ओर बढ रही है. उसी प्रकार उन्होंने कहा कि, अमित शाह मंदिर और देवताओं की पूजन की बाते करते हैं. जबकि वे आज मंदिर में बैठकर गृह मंत्री नहीं बने हैं. बल्कि बाबासाहब के संविधान की बदौलत अमित शाह इस पद पर पहुंचे हैं. वानखडे ने आरोप लगाया कि, देश के गृह मंत्री की मानसिकता मनुवाद से भरी है. संविधान की 75 वीं वर्षपूर्ति के समय भी शाह ने कथित रुप से आंबेडकर का सदन में अपमान किया है.