अंजनगांव सुर्जी/दि.28– अंजनगांव सुर्जी शहर से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अचलपुर तहसील के शहानूर बांध के जलाशय का जलस्तर बढने से शहानूर बांध के चारों दरवाजे 26 सितंबर को रात 8 बजे 10 सेंटिमीटर से खोले गए. नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने का चेतावनी प्रशासन ने दी है. शहानूर बांध के क्षेत्र में बारिश शुरु है. जलाशय का जलस्तर 448.73 मी. हुआ है. 30 सितंबर तक जलस्तर 447.73 मी.नियंत्रित करना है. इसलिए आरओएस नुसार बांध के जलसंग्रह को नियंत्रित रखने की दृष्टि से मध्यम व लघु प्रकल्प विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश नुसार शहानूर बांध के दरवाजे 26 सितंबर को रात 8 बजे 10 सेंटिमीटर से खोले गए है. कुल 4 वक्रद्वार से 34.56 घमी/से से विसर्ग छोडा जाएगा. बांध में संग्रहित होने वाले प्रवाह नुसार विसर्ग कम-ज्यादा किया जाएगा, ऐसा शहानूर बांध के शाखा अधिकारी सुमित हिरेकर ने बताया. जलस्तर बढने से नदी को बाढ आने की संभावना निर्माण हुई है. इसलिए नदी किनारे रहनेवाले लोगों को प्रशासन की ओर से सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.