अमरावती

शहीद भगतसिंग बाल उद्यान का सौंदर्यीकरण किया जाए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – टोपे नगर परिसर स्थित मांगीलाल प्लॉट के शहीद भगतसिंग बाल उद्यान का सौंदर्यीकरण किया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से की गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा इस आशय का निवेदन शहर सचिव निखिल बिजवे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि मांगीलाल प्लॉट में स्थित शहीद भगतसिंग बाल उद्यान है. किंतु अब यह उद्यान दिखाई नहीं देता सिर्फ मैदान रह गया है किंतु सुरक्षा दीवार कायम है. किंतु यहां उद्यान मेें जो साहित्य होना चाहिए वह दिखाई नहीं दे रहा. यहां पर शहीद भगतसिंग के नाम का ना तो कोई फलक है ,और ना तो कोण शीला. इस उद्यान का शीलान्यास 23 मार्च 1973 को भगतसिंग के भाई दस्तुरखुद सरदार कुलबीर सिंग के हस्ते किया गया था.
उस समय तत्कालीन नगरपालिका नगराध्यक्ष स्व. हरीभाऊ कलोती को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष स्व. एड. श्रीमाली, सचिव स्व. एड. माधवराव देशपांडे, प्रा. देवराव बिजवे तथा राजेंद्र प्रसाद मिश्र आदि उपस्थित थे. शहीद भगतसिंग ने स्वतंत्रता संग्राम में आक्रमक भूमिका निभाकर युवाओं के सामने आदर्श स्थापित किया था.
उम्र के 23 वें साल में हंसते-हंसते फांसी पर चढ गए थे. आज उनके नाम से उद्यान की दुर्दशा हो रही है. आगामी 23 मार्च को उनका स्मृति दिन है. जिसमें शहीद भगतसिंग उद्यान का सौंदर्यीकरण किया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय मनसे शहर सचिव निखिल बिजवे, शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, योगेश मानेकर, मनवीसे शहर उपाध्यक्ष गौरव बेलुरकर, निखिल शर्मा, सूरज बर्डे, दतात्रेय रावेकर, हर्ष साहू, शैलेंद्र सूर्यवंशी, ईश्वर गायकवाड, राजेश धोटे, सोजवल फुटाणे, सुरेश चव्हाण निखिल आवडेकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button