शहीद भीम सैनिकों को मानवंदना
अमरावती/दि.5 – मराठवाडा विद्यापीठ को डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का नाम मिल सके इसके लिए साल 1978 से 1994 तक चले आंदोलन में शहीद हुए जनार्दन नवाडे, पोचीराम कांबले, चंदर कांबले, शरद पाटोले, दिलीप रामटेके, सुहासिनी बनसोड, प्रतिभा तायडे, गौतम वाघमारे, हवालदार नारायण गायकवाडे जैसे सैकडों भीम सैनिकों के बलिदानों को याद करते हुए 4 अगस्त को शहीद भीम सैनिकों को मानवंदना दी गई. अखिल भारतीय बौध्द महासभा बडनेरा, अमरावती महानगर, सार्वजनिक सिध्दार्थ वाचनालय की ओर से यह मानवंदना सभा का आयोजन किया गया था. भारतीय बौध्द महासभा के जिला संगठक प्रा.प्रकाश बोरकर, रविंद्र गेडाम, सुरेंद्र रामटेके, विश्वनाथ कोकणे, भन्ते दिपंकर, विलास थोरात, आनंद डोंगरे, बालू बनसोड के हाथों डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण किया गया. इस समय समता सैनिक दल के मार्शल सुरेश दहाटे, सुरेश बोरकर, सिरीश भालेराव, राहुल शिंदे की टीम ने शहीद भीम सैनिकों को मानवंदना दी. कार्यक्रम में के.डी.सांबारे, मदन खंडारे, श्रीराम मोहोड, जी.एस.घरडे, वी.एस.मेश्राम, प्रल्हाद इंगले, मनोहर बडगे, हरिदास घोडेस्वार, कासिराव अडकने, प्रमोद बोरकर मौजूद थे.