अमरावती

शहीद दिन निमित्त बेलोरा में हुआ कवि सम्मेलन

गजलकार गोपाल मापारी पुरस्कार से सम्मानित

चांदूर बाजार/दि.6– बेलोरा में हाल ही में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां के शहीद भगतसिंग ग्रामीण सार्वजनिक वाचनालय की ओर से प्रति वर्ष शहीद दिन निमित्त इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. दरमियान उपस्थित गजलकार व कवियों द्वारा प्रस्तुत की गई कविताओं ने श्रोताओं की वाहवाही लुटी.
इस वर्ष के समारोह में मराठी काव्य की एक लोकप्रिय विधान वाली गजल इस काव्य प्रकार में नये से लिखने हेतु हाथों को बल मिले, इसके लिए स्व. लक्ष्मण जेवणे गजल अंकुर पुरस्कार शुरु किया गया. नकद राशि व पुरस्कार चिन्ह यह पुरस्कार का स्वरुप है. इस वर्ष नवोदित गजलकार गोपाल मापारी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस निमित्त आयोजित कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि नितीन वरणकार, प्रा. संजय कावरे, कवि डॉ. विशाल इंगोल, कवि संदीप देशमुख, कवि अनिकेत देशमुख, कवि गोपाल मापारी, ज्ञानेश्वरी काले व मेश्राम ने सुंदर कविता प्रस्तुत की. कवि सम्मेलन का संचालन कवि गजलकार नितीन देशमुख व गोपाल मापारी ने किया.
इस अवसर पर मंच पर नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड, वाचनालय के अध्यक्ष अशोक देशमुख, सरपंच श्रीमती गोंडेकर, सुरेश विधाते, भोजने उपस्थित थे. दरमियान विविध संस्थाओं की ओर से गुणवंत विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. प्रास्ताविक उदय देशमुख ने व संचालन अतुल पावडे ने तथा आभार प्रदर्शन सुनील गवली ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ राजेश देशमुख, मंगेश देशमुख, ग्रंथपाल गिरीश इंगले, दीपक पावडे ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button