अमरावती

शाहिद शफी तवर को मैकेनिकल अभियांत्रिकी शाखा में 3 स्वर्णपदक

अमरावती/ दि. 27– यवतमाल जिले के आर्णी निवासी शाहिद शफी तवर ने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के 39 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थिति में तकनीकी अभियांत्रिकी शाखा में 3 स्वर्णपदक प्राप्त किए. शाहिद प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च, बडनेरा का छात्र है. उसने अभियांत्रिकी स्नातक परीक्षा में तकनीकी शाखा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए स्व. विलास जाधव स्मृति स्वर्ण पदक, स्व. जी.एच. रायसोनी स्वर्ण पदक तथा स्वतंत्रसेनानी जवाहरलाल दर्डा स्वर्णपदक प्राप्त किया है. विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले के हाथों शाहिद को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पदवी प्राप्त करने तथा मेरिट रैंक में पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद शाहिद ने पिछले वर्ष कॉनिझंट (यूएस आधारित आईटी कंपनी) में स्थान प्राप्त कर अपने सफलतम जीवन की ओर एक कदम बढाया है. अब वह सॉफ्टवेयर उद्योग क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है.

 

Related Articles

Back to top button