अमरावतीमुख्य समाचार

शाहीम अहमद को दस दिन की एनआईए कस्टडी

उमेश कोल्हे हत्याकांड मामला

अमरावती/दि.23- अमरावती सहीत समूचे देश में सनसनी मचा देनेवाले उमेश कोल्हे हत्याकांड में शामिल रहनेवाले शाहीम अहमद फिरोज अहमद नामक 22 वर्षीय आरोपी को दो दिन पूर्व एनआईए द्वारा मुंबई में गिरफ्तार किया गया. जिसे कल गुरूवार 22 सितंबर को मुंबई की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने शाहीम अहमद को दस दिन एनआईए की कस्टडी में रखने का आदेश पारित किया.
बता दें कि, उमेश कोल्हे हत्याकांड 21 जून को घटित हुआ था और तब से शाहीम अहमद पुलिस व एनआईए की आंखोें में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था. साथ ही जब विगत बुधवार की दोपहर को मुंबई स्थित एनआईए कोर्ट में आत्मसमर्पण करने पहुंचा, तो सरेंडर करने से पहले ही उसे एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button