अमरावती

सामाजिक न्याय दिवस के रुप में मनाई शाहू महाराज जयंती

जि.प. स्कूल बरहानपुर का उपक्रम

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२८ – मोर्शी पंचायत समिति अंतर्गत जि.प. स्कूल बरहानपुर में शनिवार को राजर्षी शाहू महाराज की जयंती सामाजिक न्याय दिवस के रुप में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मधुकर तुले ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शिक्षा विस्तारक ज्ञानेश्वर गायकवाड, केंद्र प्रमुख सुरेश डोंगरदीवे उपस्थित थे.
उपस्थित मान्यवरों के हस्ते राजर्षी शाहू महाराज की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया तथा उपस्थित मान्यवरों ने राजर्षी शाहू महाराज के जीवन कार्य पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की प्रस्तावना व संचालन मुख्याध्यापक निलेश कुमार ने किया. तथा सहायक शिक्षक दिलीप चांदूरे ने आभार माना. इस समय विनोद शेकार, ग्राप सदस्य रविंद्र भागवत, सतीश ढगे, शरद भागवत, नर्मदा शेरे, रविंद्र वाकपैंजन, रतन ढेवले, मनोहर पाटणकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button