अमरावती

नीलकंठ विद्यामंदिर में शाहू महाराज जयंती मनाई

अमरावती/दि.1 – नीलकंठ व्यायाम मंडल व्दारा संचालित निलकंठ प्राथमिक विद्यामंदिर में हाल ही में राजर्षी शाहू महाराज की जयंती निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नि.व्या.मं. के अध्यक्ष प्रमोद गंगात्रे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में नि.व्या.मं. के उपाध्यक्ष विवेक बारलिंगे,सचिव पंकज लुंगीकर, सहसचिव कृष्णा पिंपलकर, सहसचिव निलेश कारंजकर, सदस्य आशिष पांडे, कोषाध्यक्ष विवेक गुल्हाने, सदस्य वैभव कोनलाडे उपस्थित थे.
इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों राजर्षी शाहु महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जयंती निमित्त मान्यवरों ने शाहू महाराज के विषय पर गौरवोद्गार व्यक्त किये व मुख्याध्यापिका पूनम येवतीकर ने मार्गदर्शन किया.कार्यक्रम हेतु विजय घनाडे,अजय इंगोले, सोनाली जावरकर, शीतल बिल्लेवार ने सहयोग किया.

Back to top button