अमरावतीमहाराष्ट्र

शहजाद अहमद का विधायकों ने किया सत्कार

बडनेरा के युवा उद्यमी

अमरावती/ दि. 22– युवा स्वाभिमान पार्टी के बडनेरा शहर अल्पसंख्याक अध्यक्ष शहजाद अहमद का उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कामगिरी के लिए विधायकों के हस्ते आज यहां शानदार सत्कार किया गया. विधायक रवि राणा के साथ विधायक सर्वश्री प्रविण तायडे, केवलराम काले, प्रताप अडसड ने शहजाद अहमद को दशहरा मैदान पर शुरू युवा स्वाभिमान महोत्सव अंतर्गत राज्यस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर सम्मानित किया.
आज ही शेहजाद अहमद का जन्मदिन होने से केक भी काटा गया. सुनील काले, विनोद जायलवाल, अवि काले, हर्षल रेवणे, सचिन भेंडे, सर्वज्ञ फांऊडेशन के डॉ.रोहन शर्मा, आकाश पाटील, सुबोध शुक्ला, सौरभ देशमुख, समीर पाटील, जय गुप्ता, स्वरुप कुदलेे, जितेश जाखोटिया, विवेक पवार, राम गुप्ता, मनिष पावडे, राजु रॉय, शहजाद अहमद, मुकेश उसरे, राहुल बजाज, अनिकेत जोशी, संजय पनपालिया, गोपाल चांडक, अण्णा कुंभलकर, जाकीर जमाल उपस्थित थे.

Back to top button