* तकनीकी आधार से घटना का भंडाफोड
अमरावती/दि.06– बडनेरा थाना अंतर्गत जूनीबस्ती के शकील कुरैशी की दो भैंस 4 अक्तूबर की शाम 6 बजे चोरी हो गई थी. उसे पुलिस ने तकनीक का उपयोग कर तथा खुफिया सूत्रों की जानकारी के आधार पर परतवाडा से बरामद किया. आरोपी शहजाद खान नजीर खान और तनवीर अहमद अब्दुल शकील को गिरफ्तार किया. भैंस के साथ आरोपियों की टाटा एस गाडी भी जब्त की गई है. यह कार्रवाई निरीक्षक राहुल आठवले, अपराध शाखा यूनिट 1 के मार्गदर्शन में बडनेरा के प्रभारी थानेदार नितिन मगर, डीबी पथक के घनश्याम यादव, इरफान रायलीवाले, प्रवीण ढेंगेकर, शशि शेलके, प्रविंद्र राठोड, वचन पंडित, रामकृष्ण घांगले ने की.
शकील की शिकायत के अनुसार उसने घर के सामने चारा-पानी कर पांच भैंस बांधी थी. 5 अक्तूबर को सवेरे देखा तो दो भैंस गायब थी. उसकी भैंस की खास निशानी थी, एक भैंस के कपाल पर सफेद टीका और सींग अर्धचंद्रकार थे. उसने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल खोजबीन आरंभ कर टाटा एस गाडी में भैंस ले जा रहे आरोपी शहजाद व तनवीर को पकडा. उनसे 3.60 लाख का माल जब्त किया गया.