अमरावतीमहाराष्ट्र

पुणे की कार्यशाला में शैलजा इंगोलेें ने लिया सहभाग

नारायणदास लढ्ढा हायस्कूल की छात्रा की सफलता

अमरावती/दि.02– महाराष्ट्र राज्य ने नयी शिक्षा अभ्यासक्रम तैयार किया है. जिसको अमल में लाते हुए इस शैक्षणिक वर्ष से शुरू हैं. इस शासनमान्य अभ्यासक्रम पर आधारित पाठ्यपुस्तक तैयार करने के कार्य महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्मिती व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल ने हाथ में लिया हैं. मंडल की ओर से पाठ्य पुस्तक के स्वरुप के संदर्भ शालेय विद्यार्थी व उनके पालकों का मत जानने के लिए 21 अगस्त को बालभारती सेनापती बापट मार्ग पुणे में कार्यशाला का आयोजन किया गया. शाला की मुख्याध्यापिका सुषमा मालवे के मार्गदर्शन में अमरावती विभाग से नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल के कक्षा 7वीं (ब) की विद्यार्थी ने शैलजा इंगोले ने अपने पिता राजेश उत्तमराव इंगोले के साथ कार्यशाला में उपस्थिती दर्ज कराई.
शैलजा ने मंडल के गणित व इतिहास विभफाग के विशेष अधिकाकियों के सामने अमरावती विभाग के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व किया तथा विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर अपना मत रखा. महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक निर्मिती व अभ्यासक्रम संशोधन मंडल के शास्त्र विभाग सदस्य के रुप में अनेक वर्षो से कार्यरत रहने वाले अमरावती के गजाननजी मानकर, मुख्याध्यापक, शेतकी विद्यालय, खोलापूर का कार्यशाला में मार्गदर्शन व सहकार्य मिला. इस अवसर पर ब्रिजलाल बियाणी शिक्षा समिती के अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीनिवास लढ्ढा, समिती उपाध्यक्ष देवदत्तजी रामनारायण शर्मा, विनोद कुमार भवरीलालजी सामरा समिती उपाध्यक्ष, सुनीलकुमार जुगलकिशोर गोयनका-समिती सचिव, गोपाल तुलसीदासजी राठी समिती कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश रामरतन नावंदर समिती सहसचिव, शाला समिती अध्यक्ष एड. अशोक राठी ने कार्यशाला में उपस्थित रहने वाली छात्रा व उसके पालक का अभिनंदन किया. शिक्षा समिती के सभी सन्मानीय पदाधिकारी व सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने विद्यार्थियों व पालकों को उत्कृष्ठ कार्य के चलते प्रशंसा की.

 

Related Articles

Back to top button