अमरावतीमहाराष्ट्र

शैलेश अग्रवाल का गोवा राज्य प्रभारी पद पर चयन

तीन केंद्रशासित प्रदेशों की भी सौंपी जिम्मेदारी

वर्धा/दि.27-अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के किसान सेल के राज्य कमिटी व प्रभारियों की नियुक्तियां हाल ही में की गई. वर्धा के कांग्रेस के नेता शैलेश अग्रवाल की गोवा राज्य प्रभारी के रूप में नियुक्ति की गई है. गोवा राज्य के साथ-साथ दीव दमन, दादरा नगर-हवेली व लक्षद्वीप इन केंद्रशासित प्रदेशों के प्रभारी पद की भी उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है. शैलेश अग्रवाल यह अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय समन्वयक होकर उनपर पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है. गोवा में आगामी दो साल के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है. पार्टी संगठन मजबुत करने की जिम्मेदारी अग्रवाल को दी गई है. अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक राज्यों में चुनाव समन्वयक के रूप में काम किया है. इसके पूर्व उन्हें आसाम, उत्तराखंड, तेलंगणा व गोवा इन राज्यों में चुनाव प्रभारी के रूप में भी भेजा गया था. अखिल भारतीय काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे, सांसद सोनिया गांधी, लोकसभा के विपक्ष नेता सांसद राहुल गांधी, महासचिव सांसद प्रियंका गांधी का आभार अग्रवाल ने व्यक्त किया. पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्ठपूर्वक निभाएंगे, यह प्रतिक्रिया शैलेश अग्रवाल ने व्यक्त की.

Back to top button