अमरावती

रिद्धपुर की घटना का शक्ति महाराज ने किया निषेध

आरोपियों पर कडी कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 25– श्रीश्री 1008 शक्ति महाराज पीठाधिश्वर शक्तिपीठ महाकाली माता संस्थान के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों अनुयायियों की उपस्थिति में कलेक्टर सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में उन्होंने श्री क्षेत्र रिद्धपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की अवमानना करने वाली पोस्ट वायरल करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इसी तरह एमआईएम के अकबरूद्दीन द्वारा चंद्रयान गटा की सभा में पुलिस निरीक्षक को धमकाकर पुलिस का मनोबल घटाने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की. शासन से इन आरोपियों पर कडी कार्रवाई कर सजा देने की मांग शक्ति महाराज ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार से की. उन्होंने गोहत्या पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन करने की मांग की. गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की भी मांग की. निवेदन देते समय सज्जन आडतिया, सतीश शेंद्रे, सौ.रेखा शेंद्रे, ओमसिंह चौहान, विजय उपाध्याय, अजीतपालसिंग मोंगा, रोशन कडू, नीलेश बोरकर, डॉ.सुमित धिमान, मनीष पाली, मेजर राजेंद्रसिंह बघेल, देवा आसरे, अमोल नागपुरकर, कृणाल गुप्ता, सतीष अडगुलवार, नितिन राजगुरे, वैभव कलाने, कैला सिंह ठाकुर, आनंदसिंह ठाकुर, पंकज त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी, प्रीति मिश्रा, वैशाली गोंडाने, अर्चना खाजबागे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button