अमरावती

तामिलनाडू की शक्ति शुगर कंपनी करेगी सोयाबीन की खरीदी

एपीएमसी में संचालक मंडल के साथ सकारात्मक चर्चा

* सोयाबीन के दाम बढे
अमरावती/दि.1– देश में सोयाबीन खरीदी करने वाली सबसे बडी कंपनी शक्ति शुगर तामिलनाडू की टीम ने मंगलवार 31 अक्टूबर को अमरावती कृषि उपज बाजार समिति को भेंट दी और प्रत्यक्ष नीलामी में भाग लेकर सोयाबीन की खरीदी की. जिससे अमरावती बाजार समिति में सोयाबीन के दाम 75 से 100 रुपए बढे है. इसके बाद सभापति हरिश मोरे व उपसभापति भैय्यासाहेब निर्मल के हाथों शक्ति शुगर कंपनी के चेअरमन हरिहर सुदन व वाइस चेअरमन के.महालिंगम का पुष्पगुच्छ, शॉल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर सभापति ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि, सोयाबीन खरीदी करने वाली देश की बडी-बडी कंपनियों को बाजार समिति में खरीदी के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

जिससे किसानों के उपज माल को ज्यादा से ज्यादा दाम मिलेगा. इस समय संचालक प्रतापराव भुयार, मिलींद तायडे, व्यापारी संचालक राजेश पाटिल, प्रमोद इंगोले, सचिव दीपक विजयकर, सहायक सचिव बी.एल.डोईफोडे, निरीक्षक राजेश इंगोले व शक्ती शुगर कंपनी के सदस्य उपस्थित थे. शक्ती शुगर कंपनी के चेअरमन हरिहर सुदन ने कहा कि, अमरावती बाजार समिति में उनके प्रतिनिधि मे.सिंघानिया ट्रेडिंग कंपनी के प्रो.प्रा. परमानंद अग्रवाल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों का माल खरीदेेंगे. जिससे स्पर्धा होकर किसानों को इसका ज्यादा फायदा होगा. इस अवसर पर शक्ती शुगर कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक आर. शिवकुमार, आशीष मंडलिक, डॉ.वसिष्ठ, मुख्य विपणन अधिकारी राधाकृष्णन, जनरल मैनेजर श्रीधरन व सभी शक्ति ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button