अमरावती

देश की सबसे नन्ही कोरोना वारियर्स बनी क्षमता ठाकुर

कोरोना काल में बढचढकर की सहायता

अमरावती/दि. 16 – हॉलीक्रास हाईस्कूल की दस वर्षीय नन्ही छात्रा क्षमता संतोष ठाकुर देश में सबसे नन्ही कोरोना वारियर्स के रुप में उभरी. कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते क्षमता ने मदद कार्य में बढचढकर हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने मास्क वितरण, भोजन वितरण तथा जरुतमंदो के आवश्यकता की समाग्री का वितरण किया. क्षमता को कोरोना वारियर्स के रुप में सम्मानित किया गया. जिसमें उन्हें अखिल भारतीय छावा संगठन, पुलिस फे्रं ड्स वेलफेयर असो. पुना, भारतीय बौद्धिक विकास समिति व स्थानिक सामाजिक संस्था संगठनो ने सम्मानपत्र प्रदान कर क्षमता का सम्मान किया.
क्षमता द्वारा लॉकडाउन में किए गए मदद कार्य के वीडियों सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए क्षमता के वीडियों पडोसी राज्य में भी काफी सराहे गए. इतना ही क्षमता तीन बार आकाशवाणी पर भी आ चुकी है. इतकी कम आयु में आकाशवाणी पर आने वाली क्षमता देश की पहली बच्ची है. निश्चित ही इस बच्ची के द्वारा किए गए कार्या सभी बच्चों के लिए प्रेरणादायी साबित होंगे.

Related Articles

Back to top button