चंद्रभागा नदी की शकुंतला रेल्वे पुल को लगी आग
शकुंतला रेल्वे बचाव कृति समिति के सदस्यों ने बुझाई आग

दर्यापुर/दि.22– शहर के पास चंद्रभागा नदी के रेल्वे पुल को आग लगने की घटना रविवार 20 अप्रैल को दोपहर में प्रकाश में आयी है. शकुंतला रेल्वे बचाव कृति समिति के सदस्यों ने आग को अथक परिश्रम के बाद काबू में कर लिया.
गरीबरथ के रुप में विख्यात रहने वाली ब्रिटीशकालीन शकुंतला ट्रेन अप्रैल 2019 से बंद हो गई है. रविवार को दोपहर में 4 बजे के दौरान शकुंतला रेल्वे पुल को आग लगने की जानकारी आशा मनीषा माता मंदिर के पूजारी नीलेश झटाले ने शकुंतला रेल्वे बचाओ सत्याग्रहित विजय विल्हेकर को दी. विल्हेकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे, तब रेल्वे पुल को भीषण आग लगी दिखाई दी. संबंधित प्रशासकीय कार्यालय और रेल्वे प्रशासन को फोन किया, तब रविवार रहने के कारण फोन को प्रतिसाद नहीं मिला. साथ ही आग बुझाने के लिए उंचाई पर स्थित रेल्वे पुल तक पहुंचने के लिए कोई भी मार्ग नहीं रहने के कारण अग्निशमन यंत्रणा विफल साबित हो गई. इस कारण कडी धूप और नीचे से आग की लपटे शुरु रहते तत्काल कृष्णा मलिये ने कुछ नागरिकों को बुलाया और कुछ दूरी से सिर पर पानी की बकेट भरकर सभी ने इस आग को बुझाने के प्रयास शुरु किये. अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में कर लिया गया. लेकिन उत्तर दिशा के लकडे के स्लीपर जलकर राख हो गये. दोबारा इस तरह की घटना घटित न होने के लिए शकुंतला टे्रन जैसे थे अवस्था में शुरु करने की मांग की जा रही है.