अमरावती

शकुंतला रेल्वे ब्रॉडगेज का डीपीआर मंजूर

विधायक भारसाकले के प्रयत्नों को यश

दर्यापुर – /दि.23 विधायक प्रकाश भारसाकले के प्रयासों से अचलपुर-दर्यापुर-मूर्तिजापुर-यवतमाल के बीच चलने वाली शकुंतला रेल्वे के आमान परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार करने की मांग को रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे ने मंजूरी दे दी है. भारसाकले ने पिछले वर्ष 26 नवंबर को इस बारे मेें दानवे पाटील को पत्र दिया था. इस पत्र की दखल रेल मंत्रालय ने ली और सीपीआर कंपनी को फाइनल नोटीस जारी की है. नैरोगेज का रुपांतर ब्रॉडगेज में करने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी. रेल मंत्रालय से इस बारे में पत्र विधायक भारसाकले को मिल गया है.

190 किमी का फासला
विधायक भारसाकले ने बताया कि, शीघ्र ही शकुंतला रेलमार्ग का विकास होगा. यवतमाल-मूर्तिजापुर और दर्यापुर-अचलपुर ऐसे 190 किमी के प्रवास को गति मिलेगी. आर्वी-पुलगांव-तिवसा-मोझरी-चांदूर बाजार नैरोगेज का भी आमान परिवर्तन का समावेश रहेगा. संपूर्ण विदर्भ को इस रेल्वे से लाभ होगा. भारसाकले ने सहयोग के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यमंत्री रावसाहब दानवे का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button