अकोलाअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शकुंतला रेल्वे का शेड आग में खाक

मची खलबली

* भरी दोपहर दौडी दमकलें
मुर्तिजापुर/दि.7-स्थानीय जंक्शन के शकुंतला रेल्वे स्टेशन परिसर और लोको शेड में आज दोपहर 1 बजे भीषण आग लग जाने का समाचार है. मुर्तिजापुर और अकोला से दमकलें आग बुझाने के लिए दौड पडी है. आग ने समाचार मिलने तक विकराल रूप ले लिया था. दूर से ही आकाश में धुएं और लपटें नजर आ रही थी.
समाचार में बताया गया कि, रेल्वे कर्मचारी जान की बाजी लगाकर आग पर नियंत्रण का प्रयत्न कर रहे थे. विशेषकर शतक भर से अधिक पुरानी रेलवे लाइन का इतिहास, विरासत, स्मृतियां सभी कुछ बचाने का प्रयत्न रहा. कहा जा रहा है कि, एक बडा अनर्थ टल गया है. लोगों को 23 जनवरी 2019 का समय याद आया जब शकुंतला रेलवे की एक बोगी आग की भेंट चढ गई थी. लोगों ने ऐतिहासिक रेल्वे स्टेशन पर आग नियंत्रण के व सुरक्षा के उपाय नहीं होने पर आश्चर्य और रोष व्यक्त किया है. बतादें कि आज भी अचलपुर, दर्यापुर, कारंजा, यवतमाल, मुर्तिजापुर के गांव देहात के लोग शकुंतला रेलवे के दोबारा शुरु होने का इंतजार कर रहे है. यह केवल रेल्वे न होकर यहां के लोगों की भावना है. रेल्वे के लिए कई आंदोलन, प्रदर्शन, निवेदन हो चुके है.

Back to top button