अमरावती

अंजनगांव सुर्जी में मनाया शकुंतला रेलवे का जन्मदिवस

अंजनागांव सुर्जी / दि. ३– हेरिटेज वास्तू, प्रमाणित पुल, कुआं, पेड और शकुंतला रेलवे का जतन करने के लिए १ जनवरी को शकुंतला रेलवे का ११० वां जन्मदिवस अंजनगांव सुर्जी में मनाया गया. इस अवसर पर अंजनगांव रेलवे स्थानक परिसर की साफसफाई कर फूलों से सजाया गया. अंजनगांव-दर्यापुर के शकुंतला सत्याग्रही इस अवसरपर बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस समय आनंद संगठन ने २६ जनवरी के पूर्व पर्व पर एक घंटे का उपवास किया जाए, यह बात कही. तथा माधवराव गावंडे ने शकुंतला शुरु होना समय की जरूरत है, ऐसा कहा. तथा जिजाऊ बिग्रेड अंजनगांव द्वारा अंजनगांव रेल्वे चौक में ५ जनवरी को शकुंतला पर आधारित अभिनव कार्यक्रम मनाने की घोषणा की. इस समय प्राचार्य सुदर्शन टोपरे ने अपने विचार व्यक्त किए. शकुंतला के जन्मदिवस के अवसर पर बंडूभाऊ हंतोडकर, नीता मोगरे, संगीता मेन, संतोष गोलाईत, सुरेश साबले, देवानंद माकोडे, सुधीर मोहोड, शेखर पाटील, माधव देशमुख, रामदास चव्हाण, बालासाहब गोंडचवर, प्रशांत गोतमारे, गौरव बावणे, नाना शिंदीजामेकर, अरूण धोटे आदि मौजूद थे.

Back to top button