अमरावती

जल्द शुरू होगी शकुंतला

सांसद नवनीत राणा के प्रयास हो रहे सफल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – विगत दो वर्षों से मुर्तिजापूर से दर्यापुर होते हुए अचलपुर के बीच चलायी जानेवाली ब्रिटीशकालीन रेल सेवा शकुंतला ट्रेन बंद पडी है. जिसे दुबारा शुरू करने के लिए जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा केंद्र सरकार से पत्रव्यवहार किया गया. पश्चात रेल मंत्रालय द्वारा इस ट्रेन को शुरू करने के लिए हलचले तेज की गई है. ऐसे में बहुत जल्द शकुंतला ट्रेन एक बार फिर पटरी पर दौडती दिखाई दे सकती है.
इस संदर्भ में सांसद नवनीत राणा द्वारा केंद्र सरकार के साथ किये गये पत्र में उठाये गये मसलोें को देखते हुए अब रेल प्रशासन द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि, शकुंतला नैरोगेज रेलगाडी को शुरू रखने के लिए किन विभागोें से दिक्कतेें आ रही है. इसके साथ ही वैगन डिपार्टमेंट, इंजिन डिपार्टमेंट व पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के अलग-अलग अधिकारियों द्वारा भुसावल के आरएम व डीआरएम को भी इस मामले में गंभीरतापूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिये गये है. ऐसे में जब तक इस रेलवे ट्रैक का ब्रॉडगेज में परिवर्तन नहीं होता, तब तक नैरोगेज रेलसेवा को ही शुरू रखने को लेकर हलचले तेज हो रही है. सांसद नवनीत राणा ने जिस तरह से नया अकोला, नरखेड रेल लाईन का मुआयना करते हुए आवश्यक दियानिर्देश दिये. उसी तरह वे मुर्तिजापूर से बनोसा, दर्यापुर व अंजनगांव होते हुए अचलपुर की ओर जानेवाली नैरोगेज रेल लाईन का भी मुआयना करे. ऐसी मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए सांसद राणा ने इस बारे में केंद्र सरकार व रेलवे बोर्ड से पत्रव्यवहार किया और अब रेल मंत्रालय द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button