
* गुणवत्ता सुविधा की करेंगे समीक्षा
अमरावती/दि.2– शिक्षा की तरफ समाज और पालकों की दृष्टिकोण से सकारात्मक करना, बालकों को आत्मविश्वासपूर्वक व्यक्त होना तथा दर्जेदार शिक्षा का अवसर उपलब्ध कर देने के लिए 2025-26 शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत होने के शाला के पहले दिन भेंट देकर विधायक विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे.
शालेय शिक्षण विभाग ने ‘100 शालाओं को भेंट’ कार्यक्रम घोषित किया है. यह उपक्रम आनंददायी होने के लिए जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारियों द्वारा शाला शुरु होने के पहले दिन 100 शालाओं को भेंट देने का शासन ने निर्णय लिया है. इसके मुताबिक मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य, जनप्रतिनिधि अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक शाला को भेंट दें, ऐसा नियोजन है. साथ ही जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार और उनके अधिन रहने वाले विभाग प्रमुख, गटविकास अधिकारी केंद्र प्रमुख और जिलास्तरीय अन्य शासकीय यंत्रणा में कार्यरत प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को 100 शालाओं को भेंट देने का नियोजन करने के निर्देश दिये है.
* मंत्री और विधायक करेंगे विद्यार्थियों का स्वागत
मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र में समीप की कम से कम एक शाला को भेंट देने का नियोजन है. वे शाला के पहले दिन विद्यार्थियों का स्वागत करने वाले है. बच्चों की उपस्थिति और शाला की गुणवत्ता बढाने के लिए यह उपक्रम चलाया जा रहा है. शासन द्वारा संबंधित शिक्षणाधिकारी को सूचना दी गई है. बच्चों की उपस्थिति बढाने और शाला की गुणवत्ता बढाने के लिए यह उपक्रम चलाया जा रहा है.
* भेंट देने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी क्या करेंगे?
– शाला के कामकाज, शैक्षणिक गुणवत्ता व अन्य सुविधा की समीक्षा करेंगे. शाला व्यवस्थापन समिति, ग्रामपंचायत सदस्य, सरपंच से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की जिला परिषद शाला में प्रवेश लेने की तरफ रुची कैसे बढेगी. इस बाबत आवश्यक उपाय योजना सूचित करेंगे.
– भेंट के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी यह शाला की भौतिक सुविधा का दर्जा, विद्यार्थियों के खेल सुविधा का दर्जा, शाला की पुरक व्यवस्था व उसका दर्जा, विद्यार्थियों की स्वच्छता की सुविधा, शालेय पोषण आहार जैसे विविध विषय की समीक्षा लेकर चर्चा कर अत्यावश्यक सुविधा के लिए मार्गदर्शन करने वाले है.
– शाला के जानलेवा निर्माणकार्य, इस्तेमाल के अभाव में तथा पानी के अभाव में बंद शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा दिखाई देने पर संबंधित यंत्रणा को तत्काल आवश्यक कदम उठाने बाबत सूचना शाला को भेंट देने वाले जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के संंबंधित अधिकारी करेंगे.
– विद्यार्थियों का अध्ययन, शाला का कामकाज, शैक्षणिक गुणवत्ता व अन्य सुविधा की समस्या भी लेने वाले है. इस पृष्ठभूमि पर जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षण विभाग की तरफ से नियोजन किया जा रहा है.
* जिले की जिप शाला
तहसील जिप शाला
अचलपुर 128
अमरावती 108
मनपा क्षेत्र 04
अंजनगांव सुर्जी 87
भातकुली 109
चांदूर बाजार 121
चांदूर रेल्वे 68
चिखलदरा 163
दर्यापुर 128
धामणगांव रेल्वे 83
धारणी 170
मोर्शी 102
नांदगांव खंडेश्वर 124
तिवसा 75
वरुड 105